ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं, जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं. खासकर ज्यादातर युवाओं का सपना केवल एक अच्छी नौकरी पाने की ही होता है. बहुत कम युवा ही कारोबार करने के बारे में सोचते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने केवल 17 साल की उम्र से ही खुद का कारोबार शुरू करने का फैसला लिया और आज 21 साल की उम्र में यह युवा काफी अच्छी कमाई कर रहा है. हम बात कर रहे हैं बिहार के रहने वाले प्रभु रंजन की. आइए जानते हैं.
कम उम्र में खेती करने का फैसलाप्रभु रंजन का मन पढाई में नहीं लगता था. ऐसे में उन्होंने 10वीं कक्षा तक आते आते मन बना लिया कि वह खुद का कारोबार ही करेंगे और वह नौकरी नहीं करेंगे. उन्होंने कम उम्र में ही कारोबार शुरू करने का फैसला लिया और विकल्प की तलाश करने लगे. काफी तलाश करने के बाद प्रभु रंजन ने खेती करने का फैसला लिया. वह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते थे. प्रभु रंजन ने मशरूम की खेती करने का फैसला लिया.
ऐसे शुरू किया कारोबारप्रभु रंजन ने अपने घर से ही काम करना शुरू किया. प्रभु रंजन के माता-पिता और दादी गेंहू और धान की खेती करते थे. ऐसे में उन्होंने धान के पुआल और गेहूं के भूसे का इस्तेमाल करके मशरूम की खेती करना शुरू किया. इससे निवेश लागत कम हुई. उन्होंने बांस का इस्तेमाल कर रैक बनाए और उन्हें भूसे से भर दिया. इसके बाद उन्होंने एक सप्लायर से 5000 रुपये का स्पॉन खरीदा. इससे उन्होंने 200 बैग बटन मशरूम के लगाए, जिसके 30 दिन बाद मशरूम पैदा हुए. अपने मशरूम को प्रभु ने स्थानीय मंडी में बेचा और 45000 रुपये की कमाई की. प्रभु मशरूम केवल मौसमी तौर पर उगाते थे. साल 2023 तक उन्होंने पहले 3 साल में 200 बैग रखे, इससे उन्हें हर सीजन 50,000 रुपये की कमाई हुई.
आज लाखों की कमाईसाल 2024 में प्रभु ने 8x40 फीट की एयर कंडीशनिंग यूनिट शुरू की और यहां 2500 बैग रखें, जिससे ज्यादा पैदावार और कमाई हुई. आज प्रभु ऑनलाइन दिल्ली से स्पॉन मंगवाते हैं और वह खुद की मशरूम के लिए खाद भी बनाते हैं. आज प्रभु रंजन साल में 4 बार मशरूम की फसल उगाते हैं और हर साल 12000 टन बटन मशरूम बेचते हैं. इससे प्रभु रंजन हर साल 18 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
कम उम्र में खेती करने का फैसलाप्रभु रंजन का मन पढाई में नहीं लगता था. ऐसे में उन्होंने 10वीं कक्षा तक आते आते मन बना लिया कि वह खुद का कारोबार ही करेंगे और वह नौकरी नहीं करेंगे. उन्होंने कम उम्र में ही कारोबार शुरू करने का फैसला लिया और विकल्प की तलाश करने लगे. काफी तलाश करने के बाद प्रभु रंजन ने खेती करने का फैसला लिया. वह कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते थे. प्रभु रंजन ने मशरूम की खेती करने का फैसला लिया.
ऐसे शुरू किया कारोबारप्रभु रंजन ने अपने घर से ही काम करना शुरू किया. प्रभु रंजन के माता-पिता और दादी गेंहू और धान की खेती करते थे. ऐसे में उन्होंने धान के पुआल और गेहूं के भूसे का इस्तेमाल करके मशरूम की खेती करना शुरू किया. इससे निवेश लागत कम हुई. उन्होंने बांस का इस्तेमाल कर रैक बनाए और उन्हें भूसे से भर दिया. इसके बाद उन्होंने एक सप्लायर से 5000 रुपये का स्पॉन खरीदा. इससे उन्होंने 200 बैग बटन मशरूम के लगाए, जिसके 30 दिन बाद मशरूम पैदा हुए. अपने मशरूम को प्रभु ने स्थानीय मंडी में बेचा और 45000 रुपये की कमाई की. प्रभु मशरूम केवल मौसमी तौर पर उगाते थे. साल 2023 तक उन्होंने पहले 3 साल में 200 बैग रखे, इससे उन्हें हर सीजन 50,000 रुपये की कमाई हुई.
आज लाखों की कमाईसाल 2024 में प्रभु ने 8x40 फीट की एयर कंडीशनिंग यूनिट शुरू की और यहां 2500 बैग रखें, जिससे ज्यादा पैदावार और कमाई हुई. आज प्रभु ऑनलाइन दिल्ली से स्पॉन मंगवाते हैं और वह खुद की मशरूम के लिए खाद भी बनाते हैं. आज प्रभु रंजन साल में 4 बार मशरूम की फसल उगाते हैं और हर साल 12000 टन बटन मशरूम बेचते हैं. इससे प्रभु रंजन हर साल 18 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
You may also like
हरित विनिर्माण और संसाधन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एल्युमीनियम विजन दस्तावेज जारी
जींद : बैंक की बड़ी लापरवाही, बिना जांच किए दूसरी महिला को जारी कर दी पासबुक
SF vs TEX Dream11 Prediction, MLC 2025: मैथ्यू शॉर्ट को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावितों की मदद को आगे आएं कांग्रेस कार्यकर्ता : प्रतिभा सिंह
मुरैना जिले के पहाड़गढ़ वितरण केन्द्र में 5 एमवीए क्षमता का नया 33/11 केवी उपकेंद्र ऊर्जीकृत