नई दिल्ली: दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चांदी की कीमत 2,000 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल 24 मई को सोना 95,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि पिछले शनिवार 17 मई को 92,301 रुपए पर था. इसका मतलब इस पूरे हफ्ते में हुए उतार चढ़ाव के बाद सोना करीब 3,170 रुपए बढ़ा है. चांदी पिछले शनिवार को 94,606 रुपए पर थी, जो अब 96,909 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.इस हफ्ते इसकी कीमत 2,303 रुपए बढ़ी है. ऑल टाइम हाई कब थासोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था. पूरा साल कैसा रहा पूरे साल की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,309 रुपए बढ़कर 95,471 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का रेट 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,892 रुपए बढ़कर 96,909 रुपए पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले साल 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था.
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज रोमांचक होगी, हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार : शुभमन गिल
पीएमएसएमए में 125 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच, 47 महिलाओं को एचआरपी श्रेणी में किया चिन्हित
सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम में हरियाणा की चमकदार भागीदारी
पानीपत में प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता
झज्जर : भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर 36 बिरादरी में उत्साह : डॉ. अरविंद शर्मा