ऐसे शायद बहुत ही कम लोग होंगे, जो मुकेश अंबानी का नाम नहीं जानते होंगे. मुकेश अंबानी भारत के दिग्गज कारोबारी है और वह भारत के सबसे अमीर शख्स भी है. सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में भारत में उनका स्थान पहला है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में उनका स्थान 12वां है यानी मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.7 अरब डॉलर ह लेकिन क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी एक दिन में कितना कमाते हैं. आज हम आपको मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई के बारे में बताने वाले हैं. ये है मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाईमुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई 163 करोड़ रुपये है. उनकी यह कमाई उनके कारोबार से होती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कई सारी कंपनियां है, जिनसे उनकी यह कमाई होती है. यह कंपनियां अलग अलग क्षेत्र में काम करती हैं जैसे पेट्रोकेमिकल, तेल, टेलीकॉम और रिटेल. कैसा है मुकेश अंबानी का लाइफस्टाइलभारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. वह मुंबई के आलीशान घर में रहते हैं, जिसका नाम एंटीलिया है. इस घर की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है. एंटीलिया में कई सारी सुविधाएं है, इसमें जिम, पूल, मंदिर, स्पा आदि शामिल हैं. एंटीलिया में कुल 49 कमरे हैं. पूरा घर में नौकर फैले हुए हैं. मुकेश अंबानी का परिवारमुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी है. उनके बड़े बेटे का नाम आकाश अंबानी है और छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है. उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता है. वहीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट हैं. मुकेश अंबानी की बेटी का नाम ईशा अंबानी है.
You may also like
RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी..
Shilpa Shetty's ₹6.7 Cr Bet on Mamaearth Now Worth ₹45 Cr+: Inside Her Smart Investment and Glamorous Look
दुख जीवन में कभी दस्तक नहीं देगा, बस आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें दिमाग में बैठा लें ∘∘
नेपाल में आरपीपी नेताओं का प्रदर्शन शांतिपूर्ण, सभी बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी
एनआरआई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 20.70 लाख की चोरी का माल किया बरामद