Next Story
Newszop

बड़े डिफेंस स्टॉक्स के बीच इस Smallcap Defence Stock को मिस मत कर देना; इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर

Send Push
नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, डाटा पैटर्न्स, एमडीएसएल, सोलर इंडस्ट्रीज, जीआरएसई, कोचीन शिपयार्ड ये सभी भारत के डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स माने जाते हैं। जिनका आए दिन आपने खबरों में नाम जरूर सुना होगा। इन जैसी बड़ी कंपनियों के बीच में स्मॉल कैप कंपनी नाईब लिमिटेड (NIBE Ltd) तेजी से आगे बढ़ रही है। शनिवार को NIBE ने जानकारी दी है कि उनकी कंपनी को एक इंटरनेशनल आर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर की वैल्यू 150.6 करोड़ रुपए है। यह आर्डर इजरायल की एक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी की तरफ से दिया गया है। ऑर्डर देने वाली कंपनी का नाम गुप्त रखा गया है। नाईब कंपनी मार्केट कैप 2212 करोड़ रुपए है। इस आर्डर की डिटेल्सनाईब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि इस 150.6 करोड़ रुपए के इस कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के तहत यूनिवर्सल रॉकेट लांचर की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करनी है। इस रॉकेट लांचर की रेंज 300 किलोमीटर की बताई जा रही है। इस आर्डर को नवंबर 2027 से पहले पूरा करना है। नाईब शेयरनाईब कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1523 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1720 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 761 है। नाईब कंपनी का हेड क्वार्टर पुने में है। कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस सिस्टम से जुड़े हुए प्रोजेक्ट में अपनी योग्यता रखती है। कंपनी काफी तेजी से इस सारे सेगमेंट में मैन्युफैक्चरिंग की कैपेबिलिटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। नाईब कंपनी में FII की बड़ी होल्डिंगनाईब कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 53.08 फ़ीसदी की है। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के हिस्सेदारी 8.72 फ़ीसदी की है। रिटेल और आदर की कुल हिस्सेदारी 37.76 फ़ीसदी की है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now