नई दिल्ली: मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट देखी गई. एक तरफ़ बीएसई सेंसेक्स 1.55 प्रतिशत लुढ़क कर 81,148 के लेवल पर बंद हुआ, तो दूसरी तरफ़ निफ्टी 50 ने 1.39 प्रतिशत गिरकर 24,578 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.हालांकि, मंगलवार को कुछ लिस्टेड कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया है. जिसके बाद बुधवार को ये स्टॉक एक्शन में रह सकते हैं और निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं. Gail (India) Ltdसोमवार को पीएसयू कंपनी गेल इंडिया के शेयर 2.35 प्रतिशत की गिरावट के बाद हुए. लेकिन बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो कंपनी के शेयर एक्शन में रह सकते हैं क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. सरकारी गैस कंपनी GAIL India का नेट प्रोफिट 11,312 करोड़ रुपये रहा, FY24 में ये 8,836 करोड़ रुपये था यानी 28% की ग्रोथ देखने को मिल रही है. GAIL India का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (FY25) में 15,735 करोड़ रुपये है. वहीं मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 13,576.75 करोड़ रुपये है. GAIL India के मार्च तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. आमदनी और मुनाफा लगभग पहले जैसा ही रहा है, लेकिन कंपनी का EBITDA और मार्जिन कम हुआ है. हालांकि, LNG सेटलमेंट और डिविडेंड की घोषणा निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हैं.इसके अलावा, अपने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश कर रही है. यह डिविडेंड शेयर की मूल कीमत (₹10) का 10% है. Hero MotoCorpमंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.77 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 4,055 रुपये के लेवल पर बंद हुए. साथ ही, सोमवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया, जिसके बाद यह स्टॉक बुधवार मार्केट को हलचल मचा सकता है.देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 6 फ़ीसदी की सालाना आधार से बढ़कर के 1081 करोड़ रुपए लेवल पर पहुंच गया है. वहीं रेवेन्यू 4 फ़ीसदी से बढ़कर के 9519 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 65 रुपए के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. Bharti Airtelमंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 2.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1824 रुपये के लेवल पर बंद हुए. साथ ही, सोमवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया, जिसके बाद यह स्टॉक बुधवार मार्केट को हलचल मचा सकता है.भारती एयरटेल ने चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 432% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की, जो 11,022 करोड़ रुपये रही. हालांकि कंपनी ने कहा कि एक्सेप्शनल आइटम के लिए एडजस्टेड प्रॉफिट 77% बढ़कर 5,223 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के दौरान तिमाही राजस्व 27% बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये हो गया, जो भारत में मजबूत बिज़नेस, अफ्रीका में रिपोर्ट की गई मुद्रा राजस्व वृद्धि में वापसी और इंडस टावर्स कंसोलिडेशन के पूर्ण तिमाही प्रभाव में रहा.इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. Ciplaमंगलवार को हीरो सिप्ला के शेयर 0.56 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1520 रुपये के लेवल पर बंद हुए. साथ ही, सोमवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया, जिसके बाद यह स्टॉक बुधवार मार्केट को हलचल मचा सकता है.दवा निर्माता कंपनी Cipla Ltd ने बताया कि मार्च क्वार्टर के दौरान उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी से बढ़कर के 6729.69 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर के 1214 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है.इसके अलावा, कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को हर एक सिप्ला लिमिटेड शेयर पर 2 तरह के डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
You may also like
राज्यसभा की पहली बैठक की 73वीं वर्षगांठ पर उपराष्ट्रपति ने सांसदों को लिखा पत्र
अभिनेत्री योगलक्ष्मी ने अनजाने में 'हार्टबीट सीजन 2' की रिलीज डेट का किया खुलासा
समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक गैरहाजिर, सीडीओ ने एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
अन्ना गोवंश से टकराकर गिरे बाईक सवार दम्पत्ति, पत्नी की मौत
दरोगा व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने कोर्ट पहुंची महिला