जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत में कई सेगमेंट में अपने स्कूटर और बाइक पेश करती है. अब कंपनी ने भारत में अपने 125 CC सेगमेंट में पेश किया जाने वाला Dio स्कूटर का नया अपडेटेड मॉडल 2025 Honda Dio 125 स्कूटर लॉन्च किया है. नए 2025 Honda Dio 125 स्कूटर को काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है. वहीं स्कूटर के लुक्स भी काफी आकर्षक हैं. होंडा ने अपने इस नए स्कूटर को OBD2B compliant के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस स्कूटर की डिटेल्स के बारे में. 2025 Honda Dio 125 स्कूटर की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं 2025 Honda Dio 125 स्कूटर की कीमत के बारे में, तो इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96,749 रुपये से शुरू होती है. इस स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट DLX है, जिसकी कीमत 96,749 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट H-Smart है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है. इस स्कूटर में आपको काफी ज्यादा कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. 2025 Honda Dio 125 स्कूटर के फीचर्सनए 2025 Honda Dio 125 स्कूटर में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आपको माइलेज इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, इको इंडिकेटर और रेंज जैसी जानकारी मिलती है. इसमें आप Honda RoadSync ऐप को इंटीग्रेट भी कर सकते हैं. स्कूटर में आपको USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. 2025 Honda Dio 125 स्कूटर इंजननए 2025 Honda Dio 125 स्कूटर में आपको 123.92 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो OBD2B compliant के साथ आता है. यह इंजन 6.11 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…