भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद, 28 अगस्त से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्राॅफी 2025 में नाॅर्थ जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले 25 वर्षीय गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी।
तो वहीं, गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी की। साथ ही गिल ने इस पूरी सीरीज के दौरान कुल 754 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद, अब वह घरेलू क्रिकेट में नाॅर्थ जोन की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। नाॅर्थ जोन की टीम में गिल की मदद करने के लिए हरियाणा के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज अंकित कुमार को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा दलीप ट्राॅफी के दौरान अगर गिल नेशनल टीम की ओर से खेलते हैं, तो उनकी जगह शुभम रोहिल्ला को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। साथ ही अर्शदीप सिंह की जगह गुरनूर बराड़ खेलते हुए नजर आएंगे, अगर अर्शदीप किसी वजह से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो, चूंकि एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है।
इस लिहाज से नाॅर्थ जोन में चुने गए कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों का चयन मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए हो सकता है। इस वजह से टीम में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को भी चुना गया है। दलीप ट्राॅफी में नाॅर्थ जोन अपने पहले मैच में ईस्ट जोन का सामना करने वाली है।
Duleep Trophy 2025 के लिए नाॅर्थ जोन की पूरी टीमशुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)
रिप्लेसमेंट: गिल की जगह शुभम रोहिल्ला, अर्शदीप की जगह गुरनूर बराड़ और टूर्नामेंट के दौरान किसी भी भारतीय प्रतिबद्धता के मामले में हर्षित की जगह अनुज ठकराल लेंगे।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शुभम अरड़ा, जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा
You may also like
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal), 8 अगस्त 2025 : वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए भाग्यशाली रहेगा आज का दिन, पाएंगे शुभ योग से अप्रत्याशित लाभ
आज का मौसम 8 अगस्त: यूपी, बिहार से लेकर उत्तराखंड तक दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, जानिए अपने शहरों का हाल
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय