भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जारी केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के जारी सीजन में कमाल की फाॅर्म में नजर आ रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में आज 28 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए संजू ने त्रिवेंद्रम राॅयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 62 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इस दौरान संजू का 167.57 का स्ट्राइक रेट रहा।
संजू की इस पारी के अलावा कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए वी मनोहरन (42 रन, 26 गेंद) और निखिल थोथत (45 रन, 35 गेंद) ने कमाल की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 191 रन पहुंचा। तो वहीं, जब इस टारगेट का त्रिवेंद्रम राॅयल्स पीछा करने उतरी तो वह 6 विकेट के नुकसान पर कुल 182 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
साथ ही बता दें, इससे पहले संजू ने थिस्सूर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में चार चौके और 9 छक्कों की मदद से 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 193 का रहा। खैर, एशिया कप से पहले संजू द्वारा कमाल की पारी को फैंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
साथ ही संजू ने इस तरह की पारी खेल, टीम इंडिया मैनेजमेंट को साफ संदेश दिया है कि वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। खैर, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि शुभमन गिल के टी20 टीम में वापसी के बाद, संजू का ओपनिंग स्लाॅट में अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
संजू सैमसन के टी20 करियर पर एक नजरबता दें कि भारत के लिए खबर लिखे जाने तक संजू सैमसन ने खेले गए 42 टी20आई मैचों की 38 पारियों में 25.38 की औसत से कुल 861 रन बनाए है। खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी एशिया कप 2025 में संजू सैमसन किस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं?
You may also like
ड्रीमफोक्स कंपनी को बड़ा झटका, इन तीन कंपनियों ने खत्म किया अपनी एयरपोर्ट लाउंज सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य`
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
सितंबर 2025 में स्कूल छुट्टियों का त्योहारों से जुड़ाव