का शानदार मैच इस समय गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी अरशद खान गेंदबाजी करते समय दो बार फिसल गए। ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है जब गेंदबाज गेंदबाजी करते समय गिर गए हो। यह सब देखने को मिला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर में।
अरशद खान जैसे ही पहली गेंद फेंकने आए वह फिसल गए। उनके लिए अच्छी बात यह रही की इस चीज की वजह से उन्हें चोट नहीं आई। इसके बाद, इसी ओवर की पांचवीं गेंद से पहले वह एक बार और फिसल गए। युवा खिलाड़ी को देखने के लिए फिजियो भी आए। अच्छी बात यह रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। दो बार फिसलने के बावजूद अरशद खान ने यह ओवर बेहतरीन तरीके से पूरा किया।
अरशद खान ने अपने इस ओवर में 14 रन दिए। जब अरशद खान के साथ यह हादसा हुआ था, तब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों को भी काफी परेशान होते हुए देखा गया।
दोनों ही टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगीलखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस पूरे सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। लखनऊ टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत को भी इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। इस सीजन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात यह रही है कि उनका टॉप ऑर्डर इस पूरे सीजन में जबरदस्त फ़ॉर्म में रहा है और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल मेजबान के गेंदबाजों का यही काम होगा कि वह घातक गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को जल्द से जल्द ऑलआउट करें और मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल करें।
You may also like
GT vs LSG, Highlights: 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची ऋषभ पंत की इज्जत
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
तमिल फिल्म 'मामन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण
अरे ये दूल्हा तो चोर निकला, शादी से 1 दिन पहले गिरफ्तार, जयपुर में नौकर बनकर किया था कांड