IPL 2025 का 47वां मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे 9वें स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। गुजरात अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीतने के बाद इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में 07 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात ने 06 मैच में जीते हैं, वहीं 1 बार राजस्थान ने बाजी मारी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जहां गुजरात टाइटंस ने 58 रन से जीत दर्ज की थी। अब राजस्थान इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेना चाहेगा।
RR vs GT Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
मैच | 07 |
गुजरात टाइटंस | 06 |
राजस्थान राॅयल्स | 01 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड
राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया
राजस्थान राॅयल्स (RR) का फुल स्क्वाॅड
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे
You may also like
हिसार : मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर सजग संस्था ने फॉगिंग की उठाई मांग
हमारा प्यार-हिसार ने सेक्टर 13 मार्केट में चलाया सफाई अभियान
हिसार :सीवर लाइन निर्माण में मिली अनियमितताएं, जनप्रतिनिधियों ने रुकवाया काम
हिसार : जागरूक होकर पशु-पक्षियों के कल्याण के लिए कार्य करें पशु वैज्ञानिक : डॉ. नरेश जिंदल
गुरुग्राम : वाल्मीकि समाज की बेटी का भात भरकर समाज में पेश किया अनूठा उदाहरण