की जीत में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा, जहां उनकी कमाल की पारी की बदौलत MI टीम ने CSK को मात दी। इस दौरान उनको सूर्यकुमार यादव का भी पूरा साथ मिला, वहीं इस मैच के बाद हिटमैन को MI टीम के ड्रेसिंग रूम में एक खास अवॉर्ड भी दिया गया था।
एक नजर रोहित और सूर्यकुमार की पारी परCSK ने MI के खिलाफ 176 रन बनाए थे, ऐसे में मुंबई टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर टारगेट को अपने नाम कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी, साथ ही उनको बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का साथ मिला था। SKY ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाए थे और टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी।
रोहित शर्मा को मिला एक खास अवॉर्ड*MI टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
*इस वीडियो में महेला जयवर्धने कर रहे थे रोहित शर्मा की पारी की जमकर तारीफ।
*जिसके बाद रोहित को दिया गया Maverick Performance से जुड़ा एक अवॉर्ड।
*रोहित को दिया गया काला चश्मा, जिसे पहनकर काफी कूल लग रहे थे हिटमैन।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं आज में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जहां गुजरात टीम का सामना KKR से होगा। इस समय गुजरात टीम गजब की लय में क्रिकेट खेल रही है, जहां ये टीम अंक तालिका के टॉप मौजूद है और 7 में से 5 मैच जीत चुकी है। दूसरी ओर KKR टीम ने 7 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। ऐसे में देखना होगा की आज के मैच में कौन जीत अपने नाम करता है, दूसरी ओर KKR टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए शख्स की एंट्री हुई है। ये शख्स कोई और नहीं अभिषेक नायर हैं, जो पहले भी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। लेकिन बीच में वो टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे, लेकिन हाल ही में BCCI ने उनकी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से निकाल दिया था।
You may also like
वक़्फ़ क़ानून पर विवाद के बीच पीएम मोदी का सऊदी अरब दौरा, क्या इस पर भी होगी बात?
जवाहर कला केंद्र में 23 से 25 अप्रैल तक तीन नाटकों का मंचन
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ι
राजस्थान की इस अनोखी शादी की पूरे देश में हो रही चर्चा, खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
साइबर, अंतरिक्ष और मनोवैज्ञानिक मोर्चों पर भी युद्ध लड़े जा रहे हैं : राजनाथ सिंह