भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवर (6 नवंबर) को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था।
देखें लाइव स्कोर
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे। भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत तो मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाया।।
टॉप स्कोरर रहे गिल ने 39 गेंदों में 46 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रन। इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गगेंदों में 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
भारत ने आखिरी 5 ओवर में 42 रन बनाए और 5 विकेट गवाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जाम्पा ने 3-3 विके, वहीं जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमे
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा
You may also like

आवारा कुत्तों को स्कूलों-बस अड्डों से हटाएं, शेल्टर होम में शिफ्ट करें... स्ट्रे डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज खरगे और राहुल की चार जनसभाएं

वंदे मातरम भारत की आत्मा का प्रतीक: खरगे

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, बेबी बॉय का किया स्वागत





