अगली ख़बर
Newszop

शुभमन गिल के नाम कप्तानी डेब्यू पर दर्ज हुआ बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, दूसरी बार किसी भारतीय कप्तान के साथ हुआ ऐसा

Send Push

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल  (Shubman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट  से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गिल की वनडे कप्तानी डेब्यू की शुरूआत हार के साथ ही और उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड  दर्ज हो गया। 

गिल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंन तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हार के साथ शुरूआत की है। उनसे पहले यह अनचाहा कारनामा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया था। 

गिल ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार टी-20 इंटरनेशनल टीम की  कप्तानी की थी और उस मैच में भारत 13 रन से हरा था। वहीं 2025  में जून में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में पहली बार भारतीय टेस्ट  टीम की कमान संभाली थी और भारत को उस  मैच में 5  विकेट  से हार का मुंह देखना पड़ा था। 

विराट कोहली ने वनडे  कप्तान के रूप में अपना डेब्यू 2 जुलाई 2013 को श्रीलंका के खिलाफ किंग्स्टन में किया था, लेकिन इस मैच में भारत को 161 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला मैच दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला, जिसमें भारत को 48 रनों से हार मिली। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में उनका पहला मैच 26 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ, जहां भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि बारिश से बाधित मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया  को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट  गवाकर जीत हासिल कर ली। 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें