-md.jpg)
श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 में ना चुने जाने से क्रिकेट फैंस के एक वर्ग में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और अब तो पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने भी चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है। श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के लिए अय्यर को भारतीय टीम से बाहर किए जाने परचयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर पर निशाना साधा है।
श्रीकांत ने कहा कि अय्यर को बाहर करने के लिए अगरकर ने जो बयान दिया वो बिल्कुल बकवास था। अगरकर ने अय्यर को बाहर रखने पर ये तुक दिया था कि वोकिसकी जगह अय्यर को अंतिम 15 में शामिल कर सकते थे। अगरकर ने कहा, श्रेयस के मामले में, वोकिसकी जगह ले सकते हैं? इसमें न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। फिलहाल, आप केवल 15 ही चुन सकते हैं।
अपने यूट्यूब शो में बोलते हुएश्रीकांत ने कहा, मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए, श्रेयस अय्यर एक स्वाभाविक पसंद हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं। आपको हाल के मैचों को देखना होगा।किसी खिलाड़ी को एक साल पहले के फ़ॉर्म से आंकने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आईपीएल में 175 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं। यहांस्ट्राइक रेट सबसे महत्वपूर्ण कारक है। वोशानदार रहे हैं। फिर भी आपने उन्हें टीम से बाहर रखा है। आपने उन्हें अब भ्रमित कर दिया है।rdquo;
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, एक ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, आप कह रहे हैं-lsquo;मुझे बताओ कि वोटीम में किसे रिप्लेस करेगा।मैं इस बयान को समझ नहीं पा रहा हूं। अगरकर का ये बयान बकवासहै। बिल्कुल बेतुका। मैं उनसे सहमत नहीं हूं।आप शिवम दुबे, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है। येक्या बयान है? मैं इसके पीछे के तर्क को समझ नहीं पा रहा हूँ। इसमें कोई तर्क ही नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअय्यर ने भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2023 में टी-20क्रिकेट खेला था। बीते आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए, उन्होंने 17 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे और उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई उम्मीद कर रहा था कि उन्हें एशिया कप की टीम में जगह जरूर मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
You may also like
ICC वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, पूर्व कप्तानी की हुई वापसी
इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स का मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही सेबी: तुहिन कांत पांडे
यूपी के 45 हजार पीआरडी जवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पुलिस और होमगार्ड के बराबर मिलेगा वेतन
झूठे केस में गिरफ्तार करने वालों को भी जेल भेजने का हो प्रावधान : मनीष सिसोदिया
मुंबई और दिल्ली के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा है Apple का तीसरा स्टोर, अगले महीने होगी ओपनिंग, जानें डिटेल्स