अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में भी नहीं रुके हिटमैन, रोहित शर्मा ने मैदान पर संभाली कमान; VIDEO

Send Push
image

एडिलेड ओवल में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा खुद को कप्तानी की भूमिका निभाने से रोक नहीं पाए। शुभमन गिल भले ही टीम के आधिकारिक कप्तान थे, लेकिन मैदान पर कई मौकों पर lsquo;हिटमैन ने गेंदबाजों को दिशा दी और फील्ड सेट करने के सुझाव भी दिए। सोशल मीडिया पर इन पलों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार(23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।

दरअसल, इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी हैं। अजित अगरकर ने इस दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गिल को 2027 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी का अनुभव देने का यह सही समय है। हालांकि, गिल की कप्तानी की शुरुआत उतनी सफल नहीं रही। पहला मैच टीम बड़े अंतर से हारी और दूसरा मैच भी हाथ से निकल गया।

एडिलेड में खले गए इस मैच के दैरान मैदान पर एक पल ने सभी का ध्यान खींचा, जब रोहित शर्मा को शुभमन गिल के रहते हुए गेंदबाजों को निर्देश देते और फील्ड सेट करते देखा गया। एक वीडियो में रोहित वॉशिंगटन सुंदर को कूपर कोनॉली के खिलाफ बेहतर लाइन-लेंथ पर सलाह देते दिखे, जबकि गिल बगल में खड़े होकर फील्डिंग सजा रहे थे।

VIDEO:

pic.twitter.com/qzyAsSrXq1

mdash; The Game Changer (TheGame_26) October 23, 2025

Rohit Sharma was seen having a word with Washington Sundar pic.twitter.com/hwumkp9ux3

CRICKETNMORE (cricketnmore) October 23, 2025

इसी तरह रोहित अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी की रणनीति समझाते नजर आए। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, कप्तान भले गिल हों, लेकिन मैदान पर रोहित की सोच अब भी टीम का हिस्सा है।rdquo;

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 264/9 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 73 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर पटेल ने 44 रन का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम के लिए सबसे सफल रहे मैथ्यू शॉर्ट जिन्होंने 74 रन की पारी खेली। वहीं कूपर कोनोली ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल ओवेन ने 36 रन और मैट रैनशॉ ने 30 रन का योगदान दिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें