
India vs Australia ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने पर्थ में होने वाले तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 224 दिन के बाद कोहली का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा, बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के लिए वह आखिरी बार खेले थे। जिसकी शुरूआत भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे से होगी।
कुमार संगाकारा को पछाड़ने का मौका
कोहली ने अभी तक 302 वनडे मैच की 290 पारियों में 14181 रन बनाए हैं। अगर वह 54 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। संगाकारा के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
कोहली ने अभी तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 18369 रन बनाए हैं, जिसमें वनडे में 14181 रन औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 4188 रन शामिल है। अगर वह 68 रन बना लेते हैं तो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 18436 रन बनाए हैं, वनडे इंटरनेशनल में 18426 और टी-20 इंटरनेशनल में 10 रन।
एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक दर्ज हैं, वहीं कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं। शतक जड़ते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक
Also Read: LIVE Cricket Scoreकोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। अगर वह अर्धशतक जड़ लेते हैं तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
You may also like
वाराणसी के कुम्हारों के चेहरों पर मुस्कान लौटी, पारंपरिक दीयों की मांग में वृद्धि
Alyssa Healy ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर बना दिया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाली पहली..
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी