
भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक पुराना किस्सा फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बताया कैसे साउथ अफ्रीका दौरे पर एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें और सूर्यकुमार यादव को उकसाने की कोशिश की थी। रिंकू का कहना है कि फैन बस lsquo;कंटेंट चाहता था।
एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल गर्म है। 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस ग्रुप-ए मुकाबले का हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा है। इस बीच, टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है, जो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू और सूर्यकुमार यादव के साथ एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस फैन ने कैमरा ऑन करके उनसे अजीब-अजीब सवाल पूछने शुरू कर दिए थे, जिसमें बार-बार पाकिस्तान टूर को लेकर भड़काने वाली बातें भी शामिल थीं।
सूर्या भले शांत रहे, लेकिन रिंकू का पारा चढ़ गया। अब खुद रिंकू ने न्यूज 24 से बातचीत के दौरान उस वाकय पर बात करते हुए बताया, वो बंदा करीब आकर कैमरा ऑन करके अजीब सवाल पूछ रहा था। उसको बस रिएक्शन चाहिए था, कंटेंट चाहिए था। मैंने बोला भाई, कैमरा तो बंद कर ले। फिर उसने कैमरा बंद किया। लेकिन सच कहूं तो मुझे बहुत गुस्सा आया था।rdquo;
गौरतलब है कि रिंकू अब एशिया कप 2025 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो ये उनका पहला भारत-पाक मैच होगा। टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने अपनी फॉर्म दिखा दी है, यूपी टी20 लीग 2024 में मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नाबाद 108 रन जड़ दिए थे, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब फैंस को 14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब दुबई में रिंकू सिंह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नजर आ सकते हैं।
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत