
आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। अश्विनी कुमार की जगह विग्नेश पुथुर को मौका मिला है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आज के मैच मेंमोहम्मद शमीकोइम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खिलाया है।
मैच से पहले एक भावुक पल भी देखने को मिला। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 27 टूरिस्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी और कप्तान काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इस शोक के चलते स्टेडियम में पटाखे और चीयरलीडर्स का जश्न भी नहीं होगा।
अब तक के आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल इतिहास में मुंबई और हैदराबाद के बीच कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को 10 मैचों में सफलता मिली है। इस सीजन दोनों के बीच 17 अप्रैल को भिड़ंत हुई थी, जिसमें मुंबई ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में मुंबई छठे और हैदराबाद नौवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।
इस मैच के लिए टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज।
You may also like
आज हमारी जीवनशैली में तकनीकि ज्ञान का होना बहुत जरूरीः मंत्री संपतिया उइके
राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा को संक्षिप्त किया, कल सीडब्ल्यूसी की बैठक में होंगे शामिल
जच्चा बच्चा अस्पताल में पकड़ा गया संदिग्ध निकला शातिर चोर, चोरी का सामान देख उड़े सभी के होश
अपने ही भाई से शादी कर प्रेग्नेंट हुई लड़की! दादा-दादी की तस्वीर से खुला राज, सच पता चलते ही उड़े होश▫ ♩
इस्तांबुल में भूकंप, 151 लोग घायल : गवर्नर कार्यालय