-md.jpg)
India U-19 vs England U-19 3rd ODI: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तूफानी पारी के दम पर भारतीय अंडर 19 टीम ने बुधवार (2 जुलाई) को नॉर्थम्प्टन में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढत बना ली है। बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो पाया और ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोकर थॉमस रीव ने 44 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज बीजे डॉकिंस ने 61 गेंदों में 62 रन और इसाक मोहम्मद ने 43 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 3 विकेट, विहान मल्होत्रा, नमन पुष्पक औऱ दीपेश देवेंद्रन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। वैभव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और 277.41 की स्ट्राईक रेट से 31 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के जड़े।
- 48(19) in 1st match. - 45(34) in 2nd match. - 86(31) in 3rd match. THIS IS MADNESS FROM VAIBHAV SURYAVANSHI - He needs to play for India A side soon, Remarkable consistency in U-19 level in England pic.twitter.com/xb6eJsj4mJ
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में 46 रन और निचले क्रम में कनिष्क चौहान ने 42 गेंदों में 43 रन और आर.एस.अम्बरीश 30 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए अलेक्जेंडर वेड ने 2 विकेट, राल्फी अल्बर्ट, सेबेस्टियन मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन और जेम्स मिंटो ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
चीन के तानाशाह शी जिनपिंग का राज खत्म!...दो हफ्ते से लापता, क्या सच हो रही है ट्रंप की भविष्यवाणी, भारत अलर्ट
लिवरपूल के फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन
सियार का शिकार कर लेटा मगरमच्छ इंसानों को दिखाने लगा रौद्र रूप, जबड़ा खोला तो सबकी सिट्टी पिट्टी गुम
Redmi का बड़ा दांव, Note 15 से पहले पुरानी सीरीज को बना दिया सुपरहिट डील!
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं नौकरी, आप भी कर सकते हैं इस तारीख तक आवेदन