
Suryakumar Yadav Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में बीते रविवार, 21 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की फज़ीहत की और साफ शब्दों में ये कहा कि अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले को राइवलरी का नाम देना बंद किया जाना चाहिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, दुबई में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद SKY एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अपने दिल की बात कही। यहां उन्होंने सभी पत्रकारों को समझाया कि जब दो टीमें एक बरबरार प्रदर्शन करके एक दूसरे को टक्कर देती हैं तो वहां राइवलरी होती है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है। इसी वज़ह से इसे अब राइवलरी नहीं कहा जाना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव बोले, मैं एक चीज बोलना चाहूंगा। मुझे लगता है कि आप लोगों को राइवलरी के ऊपर ये सवाल पूछने बंद कर देने चाहिए। मेरे हिसाब से अगर दो टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और उसमें 7-7 है या कोई टीम 8-7 से आगे चल रही है तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना या राइवलरी बोलते हैं। 13-0, 10-1, मुझे पता नहीं कि क्या आंकड़े हैं, लेकिन अब ये कोई राइवलरी नहीं रह गई है।
जान लें कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 12 जीते, वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच अपने नाम किए। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि भारतीय कप्तान के मुंह से निकला एक-एक शब्द बिल्कुल सही समझा आता है।
CAPTAIN SURYAKUMAR YADAV DROPS A BANGER IN THE PRESS CONFERENCE SURYA - Stop calling IND vs Pakistan a rivalry, we own them with 10-0. pic.twitter.com/DqOvjCMLBA
mdash; (@jod_insane) September 21, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर दुबई में हुए मुकाबले की तो वहां टीम इंडिया ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (39 गेंदों पर 74 रन), शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) और तिलक वर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 30 रन) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
You may also like
Budh Gochar 2025: अक्टूबर में बुध का गोचर 3 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियां; इन राशियों को होगा लाभ
विदेशी धरती से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, 'हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है'
जीएसटी सुधारों से पड़ेगी आर्थिक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव : रेखा गुप्ता
जीएसटी 2.0 से स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सस्ती, आसानी से होंगी उपलब्ध : एक्सपर्ट
Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब भी फाइनल की दौड़ में, भारत से तीसरी भिड़ंत संभव