ND vs ENG 2nd Test Day 3: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर दिया और 180 रन की अहम बढ़त हासिल की। हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए, जबकि जैमी स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। हालांकि ब्रूक के आउट होते ही इंग्लिश टीम ने अंतिम 5 विकेट महज़ 20 रन में गंवा दिए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को 4 विकेट मिले।
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के तीसरे सत्र में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। जहां सुबह सिराज के डबल स्ट्राइक से इंग्लैंड दबाव में था, वहीं दिन के अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 77/3 के स्कोर से की थी। पहले सेशन में जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) के विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए शानदार 303 रन की साझेदारी की। ब्रूक ने 158 रनों की क्लासिक पारी खेली, जबकि स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे।
हालांकि, दूसरे सत्र में शानदार बल्लेबीजी करनेके बाद जैसे ही ब्रूक का विकेट गिरा, इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रन पर सिमट गई।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर इंग्लिश मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। आकाश दीप ने भी शानदार सपोर्ट करते हुए 4 विकेट लिए।
इस प्रदर्शन के साथ भारत को पहली पारी में 180 रन की मजबूत बढ़त मिली है। तीसरे सत्र का खेल जारी है अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम इसके आगे दूसरी पारी में कितना आक्रामक रुख अपनाती है और इंग्लैंड को किस तरह से दबाव में लाती है।
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह