टीम इंडिया के दो बड़े सितारों की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। एशिया कप के बाद से एक खिलाड़ी चोटिल है, वहीं दूसरे को चयनकर्ताओं ने वनडे मैचों के लिए आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अजीत अगरकर ने टीम चयन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार(4 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान करते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। अगरकर ने बताया कि हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह को चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है।
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह फाइनल मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला था। हालांकि, टीम ने हार्दिक की कमी महसूस नहीं होने दी और शिवम दुबे व तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिताब जीता।
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। उन्हें एशिया कप फाइनल से पहले चोट लगी थी। वे अगले हफ्ते बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू करेंगे। यह सीरीज नितीश कुमार के लिए मौका है कि वह टीम में अपनी जगह बना सकें।rdquo;
वहीं, जसप्रीत बुमराह के बारे में अगरकर ने बताया कि उन्हें वनडे मैचों से आराम दिया गया है ताकि उनका वर्कलोड बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि बुमराह कितने अहम खिलाड़ी हैं। जब जरूरत होगी, वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे, लेकिन हम उनका ध्यान रखना चाहते हैं ताकि चोट का जोखिम कम हो।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। वहीं, बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केवल टी20 मैचों में नजर आएंगे।
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल