Most balls bowled in career in ODIs: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हर गेंद मायने रखती है, कभी विकेट दिला देती है, तो कभी बल्लेबाज की परीक्षा लेती है। 50 ओवर क्रिकेट के इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे रहे जो सालों तक मैदान पर डटे रहकर, हज़ारों गेंदें फेंकते हुए, उन्होंने न सिर्फ़ बल्लेबाज़ों की नाक में दम किया,बल्कि धैर्य, फिटनेस और निरंतरता का उदाहरण भी पेश किया ।आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट के उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा गेंद डालकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया।
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वनडे में 341 पारियों में गेंदबाजी की और 18811 गेंद डाली यानी 3135.1 ओवर गेंदबाजी की। बता दें कि वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने वनडे में 351 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18186 गेंद यानी 3031 ओवर डाले। अकरम पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने वनडे में 500 विकेट लने का कारनामा किया था।
शाहीद अफरीदी
इस लिस्ट में तीसरा नाम थोड़ा चौंकाने वाला है, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादीद अफरीदी का। अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 372 पारियों में गेंदबाजी की और 17670 गेंद यानी 2954 ओवर डाले।
चमिंडा वास
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने वनडे क्रिकेट में 320 पारियों में गेंदबाजी की औऱ 15775 गेंद यानी 2629.1 ओवर डाले।
शॉन पोलक
Also Read: LIVE Cricket Scoreपांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर शॉन पोलक हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 297 पारियों में गेंदबाजी की औऱ 15712 गेंद यानी 2618.4 ओवर डाले।
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना