Next Story
Newszop

एशिया कप 2025 से पहले जानिए कैसा है टी20 में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड बाकी 7 टीमों के खिलाफ

Send Push
image

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav)। आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब सभी की निगाहें SKY पर टिकी होंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐशिया कप 2025 में खेलने वाली बाकी 7 एशिया कप टीमों के खिलाफ उनका टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड कैसा है? आइए जानते हैं किसके खिलाफ सूर्या चमके और किस टीम के सामने उनका बल्ला खामोश रहा।

एशिया कप का 17वां एडिशन जोकी टी20 फॉरमेट में खेला जाना है, इस बार और भी खास होने वाला है क्योंकि पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो अलग-अलग टीमों के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस काफी रोचक रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ फीके रहे SKY सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं और उनका औसत रहा है महज 12.80। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 18 रन का रहा है और वो एक भी बार 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे शानदार रिकॉर्ड अगर किसी टीम के खिलाफ सूर्या का सबसे बढ़िया रिकॉर्ड है, तो वो है श्रीलंका। उन्होंने 8 मैचों में 346 रन बनाए हैं, औसत रहा है 49.58। इस दौरान 3 अर्धशतक और 1 शानदार शतक (112 रन) जड़ा है। यही उनकी किसी भी टीम के खिलाफ बेस्ट एवरेज भी है।

बांग्लादेश के खिलाफ मिला-जुला प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या ने 5 मुकाबलों में 148 रन बनाए हैं। उनका औसत है 29.60। यहां उन्होंने सिर्फ एक पचासा लगाया है, जिसमें बेस्ट स्कोर 77 रन रहा।

हांगकांग के खिलाफ खेले एक मैच में चमके हांगकांग के खिलाफ सूर्या ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन उसमें उन्होंने नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। एशिया कप 2025 में वो दूसरी बार इस टीम के सामने उतरेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ उतार-चढ़ाव अफगानिस्तान के खिलाफ भी सूर्या का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने 2 मैचों में 29.5 की औसत से 59 रन बनाए हैं। इसमें एक बार उन्होंने 53 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओमान और यूएई के खिलाफ नहीं खेले अब तक दिलचस्प बात ये है कि सूर्या ने अब तक ओमान और यूएई के खिलाफ कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प रहने वाल है इन टीमों के खिलाफ सूर्या कैसे अपनी धाक जमाते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now