England Women vs South Africa Women Match Prediction, ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 03 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2024 में खेला गया था जो कि इंग्लैंड की टीम ने DLS विधि के तहत 19 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीता था। जान लें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे।
EN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025 समय - 03:00 PM IST वेन्यू - बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ODI क्रिकेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 253 रन रहा है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 4 ODI इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 2 रन चेज और 2 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीता।
जान लें कि गुवाहाटी के मैदान पर आखिरी ODI मुकाबला भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला गया था जो कि टीम इंडिया ने 270 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए DLS विधि से 59 रनों से जीता। इस मैच में 92.4 ओवर के खेल में 480 रन बने और 18 विकेट गिरे।
EN-W vs SA-W ODI Head To Head Record
कुल - 46 इंग्लैंड - 35 साउथ अफ्रीका - 10 बेनतीजा - 01
EN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: Where to Watch?
आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।
EN-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: Player to Watch Out For
इंग्लैंड की टीम से नेट साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर साउथ अफ्रीका टीम तो लौरा वोलवार्ड और मारिजाने कैप अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।
England Women vs South Africa Women Probable Playing XI
England Women Probable Playing XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल वैट, टैमी ब्यूमोंट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमिली अर्लोट, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।
South Africa Women Probable Playing XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेरी डर्कसेन, कराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
England Women vs South Africa Women Today#39;s Match Prediction
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
EN-W vs SA-W Match Prediction, EN-W vs SA-W Pitch Report, EN-W vs SA-W Predicted XIs, ICC Women#39;s World Cup 2025, Today#39;s Match EN-W vs SA-W, EN-W vs SA-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, England Women vs South Africa Women
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो` वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे` 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता` 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: एक शोध का परिणाम