अगली ख़बर
Newszop

0,0,0,0,0,0,0,0: Babar Azam ने की Shahid Afridi के सबसे घटिया रिकॉर्ड की बराबरी, शर्मनाक लिस्ट का बने हिस्सा

Send Push
image

Babar Azam Unwanted Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) बीते मंगलवार, 28 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (PAK vs SA 1st T20) में बिना खाता खोले आउट हुए। गौरतलब है कि इसी के साथ अब बाबर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के एक बेहद ही घटिया रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बाबर आज़म ने पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी की और वो 2 गेंदों पर 0 रन बना आउट हो गए। उनका विकेट साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने चटकाया जिनकी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स नेकैच पकड़ा।

बता दें कि ये बाबर आज़म के टी20I करियर का आठवां डक है, यानी वो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए बैटिंग करते हुए आठ बार जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। यही वज़ह है उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गया है और वो पाकिस्तान के लिए टी20I क्रिकेट में शाहीद अफरीदी की बराबरी करते हुए तीसरे सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वो 129 टी20 मैचों में 8 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं शाहिद अफरीदी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 98 मैचों में 8 बार ऐसे ही आउट हुए थे। ये अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर उमर अकमल हैं जो कि 84 मैचों में 10 बार खाता नहीं खोल पाए थे।

पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

उमर अकमल - 84 मैचों में 10 बार

सैम अयूब - 49 मैचों में 9 बार

शाहिद अफरीदी - 98 मैचों में 8 बार

बाबर आज़म - 129 मैचों में 8 बार

कामरान अकमल - 58 मैचों में 7 बार

Contribution Of Babar Azam on His Come Back. -Missed Run Out -Dropped easy Catch -Wasted Two Balls pic.twitter.com/698g7Qadde

mdash; (@Sher__Ali) October 28, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर रावलपिंडी में हुए पहले टी20 मुकाबले की तो यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग का न्योता दिया था जिसके बाद मेहमान टीम ने रीजा हेड्रिक्स की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 139 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह अफ्रीकी टीम ने 55 रनों से ये मैच जीतकर अपने नाम किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें