जोधपुर, 17 मई (हि.स.)। शहर के पाल स्थित लक्ष्मण विहार में तडक़े तीन बजे एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सुबह पांच छह बजे तक इस आग को काबू पाया जा सका। ठीक आठ घंटे बाद ही लहरिया रिसोर्ट के नजदीक एक और हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री लहरिया हैण्डीक्राफ्ट में भी आग लग गई। यहां पर दमकल की नौ गाडिय़ों को रवाना किया गया, मगर काम में सिर्फ दो दमकलें ली गई। थिनर के ड्रम को आग पकडऩे के अंदेशे से ज्यादा गाडिय़ां यहां पर भेजी गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।
बासनी फायर स्टेशन के प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि तडक़े तीन बजे के आस पास सूचना मिली कि पाल लक्ष्मण विहार क्षेत्र में आई बालाजी फर्नीचर एण्ड हैण्डीक्राफ्ट में आग लगी है। इस पर एक गाड़ी पहले बासनी से भेजी गई। बाद में एक और गाड़ी के साथ पाल रिको की एक और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से एक और गाड़ी को वहां भेजा गया। दमकल की चार गाडिय़ों ने मिलकर सुबह तक आग को काबू किया। आग से लाखों का माल होने का अंदेशा है, मगर उसका पूर्वानुमान नहीं बताया गया है।
प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार सुबह 11 बजे के आस पास फिर सूचना मिली कि लहरिया रिसोर्ट के नजदीक लहरिया हैण्डीकाफ्ट में भी आग लगी है। इस पर बासनी से 4, सीएचबी-2, शास्त्रीनगर से एक और रिको की एक गाड़ी वहां भेजी गई। हालांकि दो दमकलें ही आग को काबू करने में सफल हो गई। ऐहतियात के तौर पर ज्यादा दमक लें भेजी गई। फैक्ट्री में थिनर ड्रमों को बचाने के लिए इतनी गाडिय़ां वहां भेजी गई। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
The post appeared first on .
You may also like
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर सरकार गंभीर : पृथ्वीराज चव्हाण
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
19 मई से इन 3 राशियों को मिलेगी संकट मोचन असीम कृपा ,व्यापार, धन और यश में होगी वृध्दि
तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर घेरा, कहा- बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं