Next Story
Newszop

भारत के 5 फाइटर जेट उड़ाने के दावे पर फंसे पाक के रक्षा मंत्री, सबूत दिखाने पर बोले- सोशल मीडिया पर देखें वीडियो

Send Push

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। स्कैल्प मिसाइलों और गाइडेड हैमर बमों की मदद से किए गए इन हमलों में 70 से 80 आतंकी मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद पाकिसतान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने देश की जनता को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी वायुसेना ने भारत के 5 फाइटर जेट मार गिराए थे। लेकिन अब उनके झूठ की पोल खुल गई है।

सबूत मांगे तो दिया ऐसा जवाब:
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक अंग्रेजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में जब एंकर ने ख्वाजा आसिफ से भारत के 5 फाइटर जेट मार गिराए जाने के दावे के सबूत मांगे। इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री दायें-बायें झांकने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि हर जगह वीडियो हैं… सिर्फ़ पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि भारत के सोशल मीडिया पर भी हैं। एंकर ने उनसे फिर सबूत के बारे में पूछा तो वे सोशल मीडिया में चल रहे पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा का सहारा लेने लगे और कोई सबूत नहीं दिखा पाए।

फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम:
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने अपनी सीमा में रहते हुए राफेल विमानों से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्कैल्प मिसाइलें और हैमर बम बरसाए। बताया जा रहा है कि इन 9 ठिकानों पर एक के बाद एक करीब 24 मिसाइलें बरसाई गईं। इस दौरान पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी मिसाइल-बम को डिटेक्ट नहीं कर पाया।

सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही बनाया गया निशाना:
ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने के बाद बुधवार को भारत ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस अभियान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकानों पर कोई हमला नहीं किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से पलटवार की धमकी पर भारत ने साफ किया कि अगर उसने हमला किया उसका पूरी मजबूती से जवाब दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना कोई उकसावे वाली हरकत कर सकती है। इसके मद्देनजर देश के सभी सीमावर्ती जिलों में सेना, वायुसेना और नौसेना लगातार ड्रिल कर रही हैं। साथ ही उन इलाकों में ब्लैक आउट जैसे अभ्यास शुरू करके वहां पर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द की जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर पाकिस्तान ने भारत के किसी भी सैन्य या नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की हिम्मत की तो भारत इस बार सीधे उसके सैन्य ठिकानों को उड़ाने से गुरेज नहीं करेगा।

Read More

Loving Newspoint? Download the app now