
पाकिस्तान के कराची शहर में मंगलवार की रात पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैरा असग़र अली अपने फ़्लैट में मृत पाई गईं.
कराची पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाक़े में अपने फ़्लैट में मृत पाई गईं अभिनेत्री हुमैरा असगर के परिजनों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है.
हुमैरा असग़र का शव तब बरामद हुआ था जब पुलिस अदालत के आदेश पर फ़्लैट ख़ाली कराने उनके घर पहुंची थी.
पुलिस के मुताबिक़, अभिनेत्री की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी.
एसएसपी साउथ मेहरोज़ अली ने बीबीसी को बताया है कि "अभिनेत्री हुमैरा अली लाहौर की निवासी थीं और 2018 से इत्तेहाद कमर्शियल इलाक़े के एक फ़्लैट में रह रही थीं."
उन्होंने बताया कि साल 2024 से उन्होंने किराया देना बंद कर दिया था जिसके बाद मकान मालिक ने अदालत का रुख़ किया था.
एसएसपी के मुताबिक़, पुलिस अदालत के 'बेलिफ़' (माल कुर्क करने वाला कर्मचारी) के साथ मंगलवार को संबंधित फ़्लैट पर पहुंची तो दरवाज़ा अंदर से बंद मिला.
"जब लोहे का गेट और लकड़ी का दरवाज़ा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो हुमैरा अली की लाश ज़मीन पर पड़ी मिली जो कई दिन पुरानी थी."
पुलिस सर्जन डॉक्टर सुमैया से जब बीबीसी ने संपर्क किया तो उनका कहना था कि 'लाश की हालत ख़राब थी' लेकिन मौत की वजह के बारे में बाद में बताया जाएगा.
उनका कहना था कि 'लाश से नमूने ले लिए गए हैं और महिला की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी.'
पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि जांच करने वालों ने फ़्लैट से फ़ॉरेंसिक सबूत इकट्ठे कर लिए हैं.
- कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
- पाकिस्तान में सरकार क्या संविधान बदलकर सेना को और ताक़त देगी? वुसत डायरी
- तालिबान सरकार को रूस की मान्यता, क्या भारत की रणनीति पर भी पड़ेगा असर?
कराची में छीपा वेलफ़ेयर एसोसिएशन के स्वयंसेवक हुमैरा का शव लेकर गए. एंबुलेंस ड्राइवर ज़ुबैर बलोच ने बीबीसी को बताया कि जब वह फ़्लैट पर पहुंचे तो उस वक़्त तक पुलिस दरवाज़ा तोड़कर अंदर जा चुकी थी.
ज़ुबैर बलोच कहते हैं कि उन्होंने देखा कि "स्टोर रूम जैसे एक कमरे में फ़र्श पर क़ालीन के ऊपर एक औरत की लाश पड़ी हुई थी जिसने नीले रंग की पतलून और एक पिंक रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी."
उनके मुताबिक़, "यह फ़्लैट इमारत के चौथे फ़्लोर पर था जिसमें दो से तीन कमरे थे. एक बेडरूम था, घर में बिजली नहीं थी."
"पता चला कि मकान मालिक ने बिजली बंद करा दी थी."
वह कहते हैं, "मेरे अंदाज़े के मुताबिक़ लाश कम से कम एक माह पुरानी होगी."
डीआईजी साउथ असद रज़ा ने बीबीसी को बताया कि जब पुलिस ने हुमैरा के परिजनों से संपर्क किया तो उनका कहना था कि 'वह पिछले 7 साल से उनके संपर्क में नहीं थीं, अकेली रहती थीं.'
- भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष के बाद सैन्य ताकत बढ़ाने पर दिया ज़ोर, एक के बाद एक कई बड़े फ़ैसले
- पाकिस्तान में बंद हो रहे हैं माइक्रोसॉफ़्ट के ऑपरेशन, लोगों ने जताई मायूसी
- सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'

डीआईजी का यह भी कहना था कि हुमैरा की मौत के बाद जब उनके परिवार से संपर्क किया गया तो उनके पिता ने अपनी बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया.
हुमैरा असग़र का शव उनके घर से बरामद होने की ख़बर मिलने के बाद प्रांत के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सैयद ज़ुल्फ़िक़ार अली शाह ने डीआईजी दक्षिण असद रज़ा से घटना की रिपोर्ट मांगी है.
नेशनल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स से ग्रैजुएट हुमैरा असग़र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'कॉलेज के दिनों से ही रफ़ी पीर थिएटर में काम किया था, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में क़दम रखा और कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की.'
उन्हें कुछ साल पहले निजी टीवी चैनल एआरवाई के रियलिटी शो 'तमाशा घर' से प्रसिद्धि मिली, जिसके बाद वह कई टीवी नाटकों और कुछ फ़िल्मों में नज़र आईं.
हुमैरा असग़र की मौत की ख़बर मिलने के बाद, जहां मनोरंजन जगत के कई लोग सोशल मीडिया पर अपना ग़म ज़ाहिर कर रहे हैं, वहीं कई लोग इस बात पर हैरत और अफ़सोस जता रहे हैं कि इतने दिनों तक किसी को कुछ पता क्यों नहीं चला.
कशफ़ ने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, "इतने दिन तक? माता-पिता? बहन-भाई? परिवार? बाक़ी लोग या दोस्त? साथ काम करने वाले? वह तमाशा में थीं और शायद वहां उन्होंने कुछ दोस्त बनाए होंगे लेकिन किसी ने भी जाकर उनका हाल जानने की कोशिश नहीं की?"
नुदरत फ़ातिमा ने लिखा, "आज कराची एक और आवाज़ ख़ामोश होने की ख़बर से जागा." उन्होंने लिखा कि किसी ने नोटिस नहीं किया, किसी ने उनका दरवाज़ा नहीं खटखटाया.
"यह एक ट्रेजडी ही नहीं बल्कि हमारे सामूहिक अकेलेपन और बेख़बरी को झकझोरने के लिए काफ़ी है."
अभिनेत्री साहिफ़ा जब्बार खटक का कहना है कि (शोबिज़) इंडस्ट्री बाहर से तो बहुत ग्लैमरस लगती है, लेकिन इसमें जीना बहुत मुश्किल है.
अभिनेत्री हिना अल्ताफ़ ने अपने बयान में कहा कि हुमैरा अकेले रहती थीं और अकेलेपन में ही चल बसीं और कई दिनों तक किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि "यह सिर्फ़ एक नुक़सान नहीं है, बल्कि बेख़बरी से एक चेतावनी है कि दोस्तों और उन लोगों का ध्यान रखें जो कभी इसकी माँग नहीं करते."
- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास 'धोखाधड़ी' से बेची हवाई पट्टी, सालों बाद पता चला
- क्वाड देशों के बयान में पहलगाम हमले की निंदा, लेकिन पाकिस्तान पर चुप्पी
- जैसलमेर के रेगिस्तान में पाकिस्तान के युवा शादीशुदा जोड़े का शव मिलने का क्या मामला है?
कराची में हाल के दिनों में ऐसी दूसरी घटना है जहां अकेली रहने वाली एक अदाकारा की लाश मिली हो. इससे पहले आयशा ख़ान नाम की सीनियर एक्ट्रेस की मौत पर भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी.
इस साल जून में मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा ख़ान की उनके घर से सात दिन पुरानी लाश मिली थी. उनकी उम्र 76 बरस थी.
पुलिस के अनुसार आयशा ख़ान की स्वाभाविक मौत हुई थी. अभिनेत्री आयशा ख़ान गुलशन इक़बाल ब्लॉक 7 नजीब प्लाज़ा में अपने फ़्लैट में अकेले रहती थीं. इस फ़्लैट से बदबू फैलने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बुलाया था. जब लोग उनके फ़्लैट का दरवाज़ा तोड़कर अंदर गए तो अभिनेत्री घर में मरी हुई हालत में पाई गई थीं.
आयशा ख़ान 22 अगस्त 1948 को कराची में पैदा हुई थीं. 1964 में उन्होंने एक्टिंग के मैदान में क़दम रखा और पीटीवी के कई लोकप्रिय ड्रामों में अपने जानदार अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- जयशंकर ने ट्रंप के दावों को किया ख़ारिज, कहा- जेडी वांस और पीएम मोदी की बातचीत के दौरान मैं उसी कमरे में था
- वज़ीरिस्तान हमले में पाकिस्तान ने क्यों लिया भारत का नाम? क्या है इसकी असल समस्या
- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान से चर्चा में आया इंडोनेशिया का भारतीय दूतावास, जानिए पूरा मामला
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल