उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में शीतला माता मंदिर से बीती रात (1 जुलाई) लाखों के आभूषण और सोना चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 25 से 30 किलो चांदी के आभूषण और करीब 5 तोला सोना चुरा लिया। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए। इसी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर में चोरी की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे पुजारी जब सेवा-पूजा करने के लिए उठे तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंची। वल्लभनगर थाना प्रभारी दिनेश पाटीदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच भी शुरू कर दी है।
मंदिर में लगे थे 11-11 किलो वजन के दो चांदी के छत्र
शीतला माता मंदिर में लगे थे 11-11 किलो वजन के दो चांदी के छत्र, जिन्हें चोर चुरा ले गए। इसके अलावा चांदी का हार, मुकुट, गदा आदि कीमती आभूषण भी ले गए। इस बीच पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
आज दर्शन बंद, मंदिर में पूजा-अर्चना भी नहीं
चोरी की घटना के बाद आज मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हुई और दर्शन भी फिलहाल बंद है। मंदिर परिसर में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। डीएसपी राजेंद्र सिंह जैन भी मौके पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि शीतला माता का यह मंदिर मेवाड़ के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है और इस मंदिर का पौराणिक महत्व भी है।
You may also like
Malavya Rajyog 3 जुलाई को लाएगा प्रेम जीवन में बहार, वीडियो राशिफल में देखे किन 5 राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा ?
इन दो बल्लेबाजों ने तो कटवा ही दी थी नाक, फिर भी यूं बजा बाजबॉल का बाजा, अंग्रेजों की नींद हराम
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
अब कोई और नहीं बन सकेगा 'कैप्टन कूल'.... महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क