जिले के बयाना क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन सख्त एक्शन में नजर आया। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे दर्जनों पक्के मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इन मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहले से ही नोटिस जारी किया गया था, ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।हंतरा-वैर-वल्लभगढ़-कलसाड़ा से रीजवास तक प्रस्तावित सीसी सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को प्रशासन सख्त एक्शन में नजर आया। सड़क परियोजना के आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार अंकुर जैन के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव मंगरैण व कलसाड़ा में बड़ी कार्रवाई की।
बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान आरएसआरडीसी द्वारा बनाई जा रही इस सड़क के दायरे में आ रहे करीब एक दर्जन पक्के मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति शांतिपूर्ण रही।
पहले ही जारी हो चुका था नोटिस
इससे पहले आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक आरके अरोड़ा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि बारिश से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा करना जरूरी है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिए थे, लेकिन लापरवाही के चलते बुधवार को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।
मुख्यमंत्री के बजट से बनना है सड़क
कार्रवाई के बाद अब मार्ग पूरी तरह साफ हो गया है और सड़क निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं बची है। प्रशासन का कहना है कि यह सड़क मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत स्वीकृत परियोजना है, जिसे समय पर पूरा करना प्राथमिकता है।
मकान ढहने से लोग निराश
गौरतलब है कि यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़क होगी, जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। हालांकि मकान ढहने से प्रभावित परिवारों में निराशा है, लेकिन प्रशासन इसे जनहित में उठाया गया जरूरी कदम बता रहा है।
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप