शनिवार देर रात सेक्रेटेरिएट में अकाउंटेंट का काम करने वाले 56 साल के घीसालाल शर्मा ने करणी विहार थाना इलाके में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उन्होंने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा और उसकी फोटो कम्युनिटी के WhatsApp ग्रुप में भेज दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, बॉडी को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेज दिया। जांच अधिकारी SI कालूराम के मुताबिक, मृतक अपनी पत्नी के साथ रजनी विहार में रहता था। उसके दो बेटे हिमांशु और यश गुजरात और गुरुग्राम में काम करते हैं।
रविवार सुबह जब परिवार को सुसाइड नोट और WhatsApp ग्रुप में भेजा गया मैसेज मिला, तो वे तुरंत घर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर घीसालाल शर्मा फांसी पर लटका मिला।
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घीसालाल शर्मा कुछ समय से पारिवारिक झगड़ों और ससुराल वालों के बर्ताव से परेशान था। सुसाइड नोट में उसने अपनी मेंटल हालत और परिवार के दबाव का साफ-साफ जिक्र किया था। पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल मैसेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड के पीछे के कारणों को जानने के लिए परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर दिया है और बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण





