Next Story
Newszop

राजस्थान में मॉनसून का असर! नवनेरा बांध से छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी, पहली बार खुले तीन फ्लडगेट

Send Push

पीकेसी-ईआरसीपी (रामजल सेतु परियोजना) के अंतर्गत कालीसिंध नदी पर बना नवनेरा बांध इस सीजन में पहली बार परीक्षण के बाद भर गया। इसके बाद गुरुवार को तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।


जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को सभी गेट बंद कर पानी रोक दिया गया था। जलस्तर 214 मीटर पर पहुंचने के बाद गुरुवार शाम 6.30 बजे तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। अधीक्षण अभियंता आर.के. जैमिनी ने बताया कि बांध के गेट संख्या 11, 12 व 13 खोले गए हैं। जिनकी ओपनिंग करीब 6 मीटर है। बांध से 600 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध की कुल भराव क्षमता (आरएल) 217 मीटर है।

वर्तमान में बांध के भराव क्षेत्र में 159.87 मिलियन घन मीटर पानी संग्रहित हो चुका है, जो भराव क्षमता का 70 प्रतिशत है। वर्तमान में बांध में जलस्तर 214 मीटर पर बनाए रखा जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 दिसम्बर 2024 को नवनेरा बांध का वर्चुअल लोकार्पण किया था।

Loving Newspoint? Download the app now