राज्य सरकार के निर्देश पर दौसा जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के 504 नमूने लिए गए। इनमें से 117 नमूने जांच में फेल हो गए। सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीना ने बताया कि होली पर खाद्य निरीक्षकों द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 21 नमूने लिए गए। इनमें से 3 नमूने घटिया स्तर के पाए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि डीडवाना के मैसर्स गोविंद एग्रो फूड प्रोडक्ट का घी, बस स्टैंड रामगढ़ पचवारा के मैसर्स भवानी मिष्ठान भंडार का मावा तथा गीजगढ़ के मैसर्स सूरज मिष्ठान भंडार एवं बेकरी सेंटर का पनीर घटिया स्तर का पाया गया है। इनके खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी कर सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया गया। इसके अलावा पांच अन्य फर्मों के खिलाफ प्रस्तुत मामले में न्यायिक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामस्वरूप चौहान ने सभी फर्मों पर अलग-अलग जुर्माना राशि लगाई है।
इन फर्मों पर लगाया जुर्माना
अग्रवाल मिष्ठान भंडार एवं किराना स्टोर, हिसार वाली धर्मशाला, बालाजी गेस्ट हाउस के पास, मेहंदीपुर बालाजी का रिफाइंड फ्री फ्लो आयोडीन नमक गोयल ब्रांड घटिया गुणवत्ता का पाया गया, जिस पर न्यायालय ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसी फर्म का खुला लाल मिर्च पाउडर भी घटिया गुणवत्ता का पाया गया, जिस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।प्रभुलाल टी स्टॉल सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे स्टेशन, दौसा के मिश्रित दूध का नमूना घटिया गुणवत्ता का पाया गया। इस पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी प्रकार श्री हरि ट्रेडिंग कंपनी लक्ष्मी निवास मेहंदीपुर बालाजी का देसी घी ब्रांड सिरी सिरी तत्व घटिया क्वालिटी का पाया गया, जिस पर 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। न्यू पारासरजी ट्रेडर्स पेट्रोल पंप के सामने सैंथल रोड औद्योगिक क्षेत्र बापी का खुला मिर्च पाउडर घटिया क्वालिटी का पाया गया, जिस पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पुलिस चौकी स्थित बालाजी ऑयल मिल के पास गिजागढ़ का सरसों तेल घटिया क्वालिटी का पाया गया। इस पर 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
You may also like
जाति जनगणना : तेलंगाना मॉडल पर जेडीयू का हमला, राहुल गांधी पर 'जातीय राजनीति' करने का लगाया आरोप
हरियाणा : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक कैथल से गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा
'पाकिस्तान का नैरेटिव क्यों बढ़ा रहे', कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भाजपा का हमला
पीएम मोदी हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाले नेता हैं : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे