राजस्थान के भरतपुर के नदबई गांव के बुधवारी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने सोमवार रात निशाना बनाया और मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखा दानपात्र उठा ले गए। दानपात्र को खेतों में ले जाकर उसे तोड़ दिया और उसमें रखी करीब ढाई लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए।
ताले टूटे मिले-दानपात्र गायब
चोरी का पता मंगलवार सुबह तब चला जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे और ताले टूटे और दानपात्र गायब देखा। दानपात्र गायब देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। ग्रामीणों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो मंदिर से कुछ दूरी पर खेतों में टूटा हुआ दानपात्र पड़ा मिला। इसके बाद घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और कुछ ही देर में मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
करीब ढाई लाख की चोरी
मंदिर कमेटी के सदस्य कान्हा ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और श्रद्धापूर्वक दानपात्र में धनराशि चढ़ाते हैं। सोमवार रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार व गर्भगृह का ताला तोड़कर दानपात्र को खेतों में ले जाकर उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद दानपात्र को वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली गई तथा चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
You may also like
Samsung Galaxy M55 5G: क्या यह फोन बदलेगा मिड-रेंज का गेम?
पंजाब विधानसभा में 'बेअदबी विरोधी विधेयक 2025' पेश, हरपाल सिंह चीमा बोले- जरूर होगा पास
इस वर्ष अप्रैल-जून की अवधि में भारत में कमर्शियल डेवलपमेंट ने सौदों के मूल्य में जारी रखा अपना योगदान
पीयूष चावला ने लॉर्ड्स में युवा टीम इंडिया के 'सामूहिक प्रयास' को सराहा
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से हार के बाद जडेजा ने भारत के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर की बात, जानिए उन्होंने क्या कहा