आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक महीने में दूसरी बार बलात्कार का आरोप लगा है। अब जयपुर की एक युवती ने यश दयाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती ने भी यश दयाल पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से राहत मिली थी। लेकिन अब दूसरे मामले से यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जयपुर में एफआईआर
जयपुर की एक युवती ने इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर और भावनात्मक दबाव बनाकर करीब दो साल तक उसका शोषण किया।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की युवती क्रिकेट खेलते समय यश दयाल के संपर्क में आई थी। यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया। एसएचओ ने बताया कि आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने युवती को सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर दोबारा दुष्कर्म किया। इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया।दरअसल, पीड़िता के अनुसार, उस समय वह 17 साल की नाबालिग थी। जिसके चलते पुलिस ने यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले भी लगा था शारीरिक शोषण का आरोप
गौरतलब है कि 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक युवती ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसमें धोखे से यौन संबंध बनाने के आरोप में बीएनएस की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उस मामले में फिलहाल उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है।
You may also like
Job Alert! KVS, NVS स्कूलों में 12,000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली; वेतन 1,51,100 रुपये प्रति माह तक
निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
Astrology Tips- हाथों से ये चीजें गिरने से होता हैं अपशगुन, जानिए इनके बारे में
Entertainment News- मोहित सूरी की फिल्में जिन्होनें बॉक्स ऑफिस मचाया धमाल, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- जामुन सेवन के बाद भूलकर भी ना करें ये काम, जानिए इनके बारे में