मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा का अजमेर के सिरोज गांव में अनावरण किया गया. सांवरलाल जाट का लंबी बीमारी के बाद 2017 में 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. वसुंधरा राजे ने सिरोज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है.
'एक चेहरे पर कई चेहरे लगा देते हैं'
इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मौसम और इंसान कब बदल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है. आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बना लेते हैं, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा देते हैं. लेकिन प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थे. वे मरते दम तक मेरे साथ थे. आज मैं अजमेर जिले के सिरोज गांव में पूर्व मंत्री प्रो. जाट जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मौजूद थी. भैरों सिंह शेखावत जी, स्वर्गीय प्रो. सांवर लाल जाट जी और स्व. डॉ. दिगंबर सिंह जी का जाना बहुत बड़ी क्षति है।
'सांवरलाल हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे'
वसुंधरा राजे ने आगे लिखा, ''वे (सांवरलाल) हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते थे। मेरी तरह स्वर्गीय प्रो. जाट भी पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के स्कूल के छात्र थे। वे अजमेर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन अनुशासन में रहकर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।'' जब हमने 2018 में किसानों के 50,000 रुपये तक के कर्ज माफ किए थे, तो स्वर्गीय सांवर लाल जाट जी बहुत खुश हुए होंगे। वे ही बीसलपुर का पानी अजमेर लाए थे। वे चाहते थे कि चंबल बेसिन का पानी बीसलपुर बांध में संग्रहित किया जाए। हमने 2018 में ईआरसीपी शुरू की, जो सांवर जी के सपने को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को भाजपा और देश के लिए बड़ी क्षति बताया था।
राजस्थान सरकार में 3 बार मंत्री
बता दें कि सांवरलाल जाट 1993, 2003 और 2013 (तीन बार) में राजस्थान सरकार में मंत्री रहे। इसके बाद 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बनाया गया। हालांकि, कैबिनेट फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका लंबे समय तक दिल्ली एम्स में इलाज चला और अगस्त 2017 में उनका निधन हो गया।
You may also like
25 महीने में करोड़पति बनाने वाला शेयर, रोजाना छू रहा अपर सर्किट, कभी 50 पैसे से कम थी कीमत
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता : जीतू पटवारी
'प्लास्टिक मुक्त जुलाई' मुहिम दिया मिर्जा को आई पसंद, बताया प्रेरणादायक
Rajasthan: भाजपा के सत्ता में आने के बाद बच्चियों से दरिंदगी के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ: डोटासरा
Heart attack symptoms women: महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग क्यों होते हैं? जानिए महिलाओं के शरीर में क्या बदलाव होते हैं