जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी से फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगोलिया को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि यह फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड ग्राउंड में गई और आउटडोर ट्रेनिंग का हिस्सा भी बनी। साथ ही वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों पर अपना रौब भी दिखाया।
इस महिला ने मंच से मोटिवेशनल स्पीच भी दी और लोगों को करियर और पढ़ाई के प्रति जागरूक भी किया। भोले-भाले चेहरे वाली यह महिला बेहद शातिर है और उसने राजस्थान पुलिस अकादमी में फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर वर्ष 2023 में आउटडोर ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया है। हालांकि राजस्थान पुलिस अकादमी के क्लासरूम और इनडोर ट्रेनिंग तक पहुंचना नामुमकिन है। राजस्थान पुलिस अकादमी ने भी इस आरोप को गलत बताया है, वहीं पुलिस इसी एंगल पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने सीकर से किया गिरफ्तार
पुलिस ने मोना बुगोलिया को राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया है। शास्त्रीनगर में मामला दर्ज होने के बाद मोना दो साल से फरार थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी परिवार और समाज में दिखावे के लिए फर्जी सब इंस्पेक्टर बनी थी। वह 2023 में आरपीए में गई थी, वह 8-10 महीने तक हर रोज आरपीए जाती थी, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। आरपीए में आरोपी महिला सभी पुलिसकर्मियों को बताती थी कि वह स्पोर्ट्स कोटे से सब इंस्पेक्टर है, ताकि किसी को उस पर शक न हो। आरोपी ने कई बड़े पुलिस अफसरों के साथ सेल्फी भी ली है।
मोना ने दी थी एसआई की परीक्षा
पुलिस के मुताबिक मोना ने पहले सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी, लेकिन वह परीक्षा में सफल नहीं हो सकी थी। जिसके बाद उसने अपने साथियों के बीच स्टेटस बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी सूचना फैलाई और सब इंस्पेक्टरों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई।
जब प्रशिक्षण ले रहे कुछ प्रशिक्षु एसआई ने उसकी गतिविधियों पर शक जताया और उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तो उसका राज खुल गया। आरोपी मोना सामान्य परिवार से है। उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और उसकी चार बहनें हैं। आरोपी ने पुलिस की वर्दी सिर्फ मौज-मस्ती और शौक के लिए पहनी थी। उन्हें आईपीसी की धारा 419, 466, 468 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
ग़ज़ा में जीएचएफ़ के दो राहतकर्मी घायल, संस्था ने हमास पर लगाया आरोप
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, सिराज को मिला मौका
चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयेाग गम्भीर : मुख्य चुनाव आयुक्त
श्याम भंडारे में उमडे श्रद्धालू, भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर
Shubman Gill ने एक टेस्ट मैच में 400+ रन बनाकर रचा इतिहास, कोहली, गावस्कर, लारा तक को पछाड़ा