राजस्थान में भजनलाल सरकार की आंख की किरकिरी बने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार हमलावर हैं। हाल ही में उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इस पर खूब हंगामा हुआ था। इधर, बेनीवाल को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को घेरने का एक ठोस मौका मिल गया है। इसे लेकर बेनीवाल ने दावा किया कि ऊर्जा मंत्री पर 217418 रुपये का बिल बकाया है। साथ ही, उन्हें घेरते हुए उन्होंने पूछा, 'क्या इतने बिल आने के बाद अब सरकार ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन काट देगी?' बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री को 'संविदा मंत्री' कहकर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इधर, बेनीवाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
'अब उनका कनेक्शन काटकर दिखाओ'
बता दें कि 2 जुलाई को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। उन पर करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था। इधर, बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को उनके बकाया बिजली बिलों को लेकर जमकर घेरा। बेनीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री पर 217428 रुपये का बकाया बिल है। बेनीवाल ने इस बिल की कॉपी मीडिया को भी दिखाई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने ज्योति नगर स्थित विधायकों के फ्लैट में बी-2 में 401 और 402 नंबर के दो फ्लैट ले रखे हैं। उन्होंने अस्पताल रोड पर बंगला नंबर चार भी ले रखा है। जिसमें वे दो करोड़ रुपये के काम करवा रहे हैं। क्या अब सरकार उनके बकाया बिजली बिलों का कनेक्शन काटेगी?
ऊर्जा मंत्री को 'संविदा मंत्री' बताया
अपने तीखे बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की कड़ी आलोचना की। उन्होंने उन्हें संविदा मंत्री तक कह डाला। उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर के नाम पर ऊर्जा मंत्री और अन्य लोगों को मोटा कमीशन दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊर्जा मंत्री ने दो फ्लैटों का बकाया बिल तो सरकारी खाते से जमा करा दिया, लेकिन जब उन्होंने सरकारी बंगला नंबर चार का बिल सरकारी खजाने से भुगतान करवाना चाहा तो खजाने ने ऐसा करने से मना कर दिया।
You may also like
एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए भारत को अमेरिका से मिला दूसरा जीई-404 इंजन
पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद
पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नारनौलः हकेवि के शिक्षकों को आईसीएसएसआर से मिला 76 लाख का अनुदान
सोनीपत: समग्र विकास के लिए खेल आधारित शिक्षा की वकालत