टोंक शहर के निकट गेहलोद स्थित बनास नदी में एक बार फिर हादसा हो गया। रविवार को बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि बरसात के मौसम में अब तक 12 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। मृतक शहर के जिखरा कॉलोनी निवासी सलमान (20) पुत्र रईस है। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ बनास नदी में मिलन समारोह मनाने और नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकाला
उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद युवाओं ने उसकी तलाश की। काफी देर बाद वह गहरे पानी में मिला। युवक उसे बाइक पर सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लगातार हादसों के बाद भी लोग बरत रहे हैं लापरवाही
टोंक बनास नदी में पिकनिक मनाने जयपुर से आए 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
गोठ के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
बरसात के मौसम में बनास नदी के किनारे गोठ के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। फ्रेजर पुल के पास पुलिसकर्मी लोगों को सावधान कर रहे हैं। लेकिन लोग गोठ का लुत्फ उठाने के लिए नदी के दूसरे किनारों पर पहुंच रहे हैं।
खाइयां बन गई हैं
अवैध बजरी खनन के कारण बनास नदी में गहरी खाइयां बन गई हैं। कई जगह तो पत्थर भी निकल आए हैं। लोग जब पानी में उतरते हैं तो उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं होता और वे पत्थरों के बीच फंस जाते हैं। ऐसे में उनकी मौत हो जाती है।
You may also like
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना
गोवा से 150 किमी की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, घूमने का बनाएं प्लान
Boss ने छुट्टी पर गई महिला से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही हुई आगबबूला