Next Story
Newszop

Kota में भव्य अंदाज़ में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि, ड्रोन से पुष्पवर्षा और रक्तदान शिविर लगाकर दी गई श्रद्धांजलि

Send Push

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 21 मई 1991 को उनकी हत्या कर दी गई थी। ऐसे में कोटा के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध-दही से स्नान कराकर मालाएं अर्पित की गई, वहीं युवा कांग्रेस ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष अनिल सावल ने बताया कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कोटा के तत्वावधान में नगर निगम स्थित प्रतिमा को दूध-दही से स्नान कराया गया और उसके बाद ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष अनिल सुवालका, महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरैशी, पार्षदगण, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवा कांग्रेसियों ने किया 105 यूनिट रक्तदान
युवा कांग्रेस कोटा शहर जिला अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीएस अस्पताल ब्लड बैंक भी शामिल रहा। रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी वहां पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
मोइजुद्दीन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के साथ ही पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों और भारतीय सेना के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत अभियान को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया।

Loving Newspoint? Download the app now