कोटा जिले की भौंरा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने कार्य स्थल पर छाया, पानी व मेडिकल किट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें रोजगार के लिए 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। मजदूरों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य गीता मेघवाल मौके पर पहुंची और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मजदूरों का कहना है कि ढाबा गांव के मजदूरों को मजबूरन गांव से 7 किलोमीटर दूर बलभपुरा व पांचड़ा जाकर नरेगा मजदूरी करनी पड़ रही है।
भीषण धूप में घर पहुंचने में 3 बज जाते हैं। जिस स्थान पर मनरेगा कार्य चल रहा है, वहां मजदूरों के लिए टेंट, पानी व छाया की कोई व्यवस्था नहीं है। न ही मेडिकल किट की सुविधा है। मजदूरों ने दोपहर 12 बजे मनरेगा स्थल पर प्रदर्शन किया। उन्होंने टेंट, पानी, छाया, मेडिकल किट उपलब्ध करवाने व गांव में नजदीक ही रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की। ताकि उन्हें भीषण गर्मी में रोजगार के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। जिला परिषद सदस्य गीता मेघवाल ने कहा- मनरेगा श्रमिकों को रोजगार के लिए भीषण गर्मी में 6-7 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है।
मौके पर छाया व पानी की व्यवस्था नहीं है। गर्मी को देखते हुए सरकार को श्रमिकों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए। इस संबंध में अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। भौंरा पंचायत ग्राम विकास अधिकारी विकास मेहरा ने कहा- मनरेगा स्थल पर मेटों को टेंट दिए गए हैं। यदि मौके पर छाया व पानी की व्यवस्था नहीं है तो श्रमिक शिकायत करें। कल मौके पर जाकर पता करेंगे।
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए