जेल के अंदर मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामले में, राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए औचक तलाशी अभियान के दौरान कैदियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
10 दिन में तीसरी बार मिले मोबाइल
बता दें कि पिछले 10 दिन में यह तीसरी बार है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हैं, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि जेल के वार्ड नंबर 6, 9 और 11 में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान वार्ड नंबर 11 से ये सारा सामान बरामद हुआ। बरामद सामान में दो एंड्रॉइड और दो कीपैड मोबाइल फोन के साथ-साथ डेटा केबल और जर्दा के पैकेट भी शामिल हैं।
जेल प्रशासन ने मामला दर्ज कराया
जेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जाँच कर रही है कि ये मोबाइल फ़ोन जेल के अंदर कैसे पहुँचे और इनका इस्तेमाल कौन कर रहा था।
1 सितंबर को भी मिला था एक मोबाइल
अभी छह दिन पहले ही जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर 4 की बैरक नंबर 1 में एक मोबाइल मिला था। यह विचाराधीन कैदी जय सिंह के पास मिला था। कैदी ने यह फ़ोन अपने बिस्तर में रखा था।
You may also like
लगातार 3 मैचों में हार के बाद कैसे होगी सेमीफाइनल में एंट्री? पाकिस्तान के पास आखिरी रास्ता ये है, नहीं तो जाना पड़ेगा घर
I Love महादेव के स्टेटस पर गुजरात के जिस गांव में हुई थी हिंसा, अब गरजा प्रशासन का बुलडोजर, जानें सब कुछ
कार स्मगलिंग में फिल्म स्टार्स का क्या रोल... ED तलाश रही है कनेक्शन
SSC की सोशल मीडिया पर एंट्री, एग्जाम से लेकर रिजल्ट तक... अब आपको यहां मिलेगा हर अपडेट
साहब मुझे गिरफ्तार कर लो! मेरठ में फरसे से बहू को काट डाला, थाने में जाकर ससुर का सरेंडर, चारों तरफ बिखरा खून