राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के आतरी गांव में एक शिकारी शिकार करते समय खुद ही फंस गया। एक पैंथर सुअर का शिकार करने के लिए उसका पीछा कर रहा था, इस दौरान सुअर कुएं में गिर गया, फिर उसका पीछा कर रहा पैंथर भी कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, पुलिस और वन विभाग की टीम ने देशी जुगाड़ से कड़ी मशक्कत कर पहले पैंथर और फिर सुअर को कुएं से बाहर निकालकर रेस्क्यू किया।
सुअर का पीछा कर रहा था पैंथर
मामले के अनुसार आतरी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे एक कुआं स्थित है। सुबह लोगों ने कुएं से पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनी। लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो एक पैंथर और एक सुअर कुएं में गिरे हुए थे। जिस पर लोगों ने शिकार करते समय सुअर का पीछा करते हुए दोनों के कुएं में गिरने की संभावना जताई। इधर, पैंथर के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
सबसे पहले पैंथर का किया शिकार
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान कुआं पानी से भरा हुआ था। सुअर और पैंथर दोनों ही कुएं में फंस गए थे। इधर पुलिस और वन विभाग की टीम ने देशी जुगाड़ की मदद से पैंथर और सुअर को बचाने का प्रयास शुरू किया। टीम ने सबसे पहले रस्सी की मदद से एक पिंजरा कुएं में उतारा। पिंजरे को कुएं में डालने के बाद पैंथर पिंजरे में घुस गया और टीम ने पिंजरे की मदद से उसे कुएं से बाहर निकालकर रेस्क्यू किया।
पैंथर के बाद सुअर का रेस्क्यू
पैंथर के बाद टीम ने सुअर को भी कुएं से बाहर निकाला। क्षेत्रीय वन अधिकारी यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि रेस्क्यू किए गए पैंथर का उपचार किया जाएगा और उसके बाद उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
You may also like
खेलते-खेलते संदूक में घुसे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत
डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी, सात महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
ट्रक के पीछे दोनों साइड में रबड़ बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? जानें 〥
मेरठ में अनोखा मामला: चुभती दाढ़ी बनी शादी टूटने की वजह, पत्नी ने छोड़ा मौलाना पति और देवर संग हो गई फरार
02, 03, 04 और 05 मई इन 4 राशियों के जीवन में होगा भारी उलटफेर भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, मिलेगा धन