जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस ) टीम ने ऑपरेशन मरुद्रग चला कर कुख्यात तस्कर शंकर विश्नोई निवासी जिला चौहटन जिला बाड़मेर को पकड़ा। आरोपित पर पर 25 हजार रुपये की ईनाम था। आरोपित कई समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात तस्कर शंकर मादक द्रव्यों की तस्करी, शराब तस्करी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे अनेकों अपराधों में शामिल रहा है। शंकर लम्बे समय से हैदराबाद में फरारी काट रहा था और हाल ही वापस बाड़मेर आकर गुप्त रूप से फिर से तस्करी के धंधे में लगा था।
तस्कर शंकर के धंधे की डोर कई राज्यों से जुड़ी थी तथा वह कई तरह के अवैध धंधे में लिप्त था। जहाँ मादक द्रव्यों की तस्करी का काम मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैला था तो वहीं अवैध शराब की तस्करी के धंधे के तार बिहार तक जुड़े हुए थे। शंकर अवैध शराब की तस्करी के मामले में बिहार में काफी दिनों तक जेल में भी रह चुका है। दबाव बढ़ने पर फरारी के लिए शंकर तेलंगाना के हैदराबाद में शरण लेकर रहा था। विकास कुमार ने बताया कि मादक द्रव्यों के तस्करों तथा बड़े माफियाओं के खिलाफ एनटीएफ और एटीएस का ऑपरेशन निरंतर जारी हैं। पिछले एक महीने में छह कुख्यात तस्करों को टीम के द्वारा पकड़ा जा चुका हैं।
You may also like
Uttar Pradesh: तांत्रिक ने पहले बना लिए अश्लील वीडियो, फिर करने लगा...
मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को सौंपने पर रखी ये शर्त
IND vs WI: बेचारे कुलदीप यादव, डेब्यू के बाद उनसे ज्यादा मैच खेले हैं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल
राघव जुयाल की अदाकारी ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मचाई धूम
SSY: आप भी अपनी बेटी के लिए इस योजना में कर सकते हैं निवेश, शादी की उम्र तक मिलेंगे लाखों रुपए