
जयपुर। बरसात आने के साथ ही सड़क पर मुसीबत के गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं। कभी पानी की लाइन टूटने तो कभी सीवर लाइन डेमेज होने से हर रोज जयपुर में बड़े-बड़े गड्ढे रहे है। इस कारण इन गड्ढों में हर बार कोई न कोई गाड़ियां फंस रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को लालकोठी एरिया में नगर निगम ऑफिस से कुछ दूरी पर सड़क का हिस्सा जमीन में धंस गया। इस दौरान वहां से गुजर रही नगर निगम की सीवर जेटिंग मशीन का पहिया उसमें चला गया।
नगर निगम के मालवीय नगर जोन के एक्सईएन मदन मोहन शर्मा ने बताया कि गड्ढा होने का कारण इस रोड पर डाली गई बिजली की लाइन है। इस लाइन को डालने के बाद यहां रोड को सही से रिपेयर नहीं किया गया, जिसके कारण जगह-जगह सड़क धंस रही है। इस मामले में जेडीए और बिजली विभाग को सूचना दे दी है। अगर समय पर एजेंसियां ठीक नहीं करवाती तो हम इसे ठीक करवाने का काम शुरू करवाएंगे। लाइन बिछाने के लिए जेवीवीएनएल को जेडीए ने ही परमिशन दी थी।
एक सप्ताह पहले गोपालपुरा पर धंसी थी सड़क
करीब एक सप्ताह पहले गोपालपुरा बाइपास और मुहाना मंडी के पास भी सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा था। गोपालपुरा बाइपास पर गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के सामने पानी की लाइन टूटन से सड़क धंस गई थी, लेकिन उस समय वहां कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, जिससे वहां किसी तरह की घटना नहीं हुई थी। इधर मुहाना एरिया में पानी-सीवर और ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क खोदकर वहां उसे कच्चा ही छोड़ दिया था। लेकिन उस दिन जयपुर में हुई तेज बारिश से वह जगह धंस गई। इस दौरान वहां खड़ी कुछ गाड़ियां उस सड़क में फंस गई थी।
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
विद्या बालन ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और मोहनलाल के साथ फिल्म के ठप होने की कहानी
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर