
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा लातूर के चाकूर तहसील के घरनी गांव के पास एक पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। उस बाइक पर एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विठ्ठल शिंदे (35), उनकी मां यशोदा (65) और उनके बहनोई लालसाहब पवार (38) के रूप में हुई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली बाइक का सवार ज्ञानेश्वर संजय पांचाल गंभीर रूप से घायल हो गया और लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
दूसरे हादसे में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर
वहीं दूसरा हादसा दोपहर 4 बजे के करीब बार्शी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ, जहां एक ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार प्रतिक्षा संतोष पस्तापुरे (10), सुमन सुरेश ढोत्रे (58) और शिवाजी ज्ञानोबा कटलाकुटे (52) की मौके पर ही मौत हो गई।
मुंबई एयरपोर्ट पर रेंगनेवाले 36 विदेशी जीवों के साथ यात्री गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री से 36 विदेशी रेंगनेवाले जीव (रेप्टाइल) बरामद किए। इनमें 28 जीवित नारंगी-दाढ़ी वाले ड्रैगन, 2 मृत गिरगिट और 6 सफेद इगुआना शामिल हैं। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने रविवार रात स्कैनिंग के दौरान यात्री के बैग में अजीब हरकत देखकर उसे रोक लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर की टीम को जीवों की पहचान और देखभाल के लिए बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और सीआईटीईएस के तहत जीवित सरीसृप को वापस उनके मूल देश भेजने का आदेश दिया गया है।
You may also like
Bada Mangal 2nd 2025: आज के दिन घर में इन जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, सभी संकट होंगे आपसे दूर
Mumbai Indians की टीम में एक साथ हुए तीन बड़े बदलाव, IPL 2025 के बीच इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल
ऑपरेशन सिंदूर... सांसदों का डेलिगेशन 22 मई से शुरू करेगा यात्रा, पूरा शेड्यूल जारी, देखिए लिस्ट
AISSEE 2025: अंतिम उत्तर कुंजी जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
आने वाले 7 घंटो के अंदर शनिदेव बदल देंगे इन 6 राशियों की किस्मत, अब होगी जमकर धन की बारिश