मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के करनाखेड़ी-राकोदा रोड पर मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नंदावता निवासी एक दंपति तेज रफ्तार घोड़ारोज की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए अहमदाबाद रेफर किया गया है। क्षेत्र में लंबे समय से बेकाबू रोजड़ों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी करजू गांव का एक युवक इसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था और वह आज भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वर्तमान मंदसौर विधायक विपिन जैन ने भी इस विषय को गंभीरता से विधानसभा में उठाया था और क्षेत्र में बेकाबू रोजड़ों से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने शासन से मांग की थी कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क मार्गों पर घूम रहे इन बेकाबू रोजड़ों को नियंत्रित करने के लिए तुरंत विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से आम नागरिकों की जान बचाई जा सके।
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल