
जोधपुर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चिलचिलाती धूप के कारण दिन में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही तेज धूूप ने बेचैनी बढ़ा दी। सुबह से ही तेज गर्मी थी जिससे लोग परेशान हुए।
जोधपुर शहर में दोपहर में तल्ख धूप के चलते शहर के मुख्य बाजार व सडक़ों पर सन्नाटा रहा। लोग अपने-अपने तरीके से धूप से बचाव के जतन करते दिखे। घर में पंखे-कूलर भी अब गर्म हवा फेंकने लग गए है। यहां दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया। तेज धूप से बचाव के लिए लोग स्कार्फ और छाते से अपना बचाव करते हुए सडक़ पर निकलते है। भीषण गर्मी के बीच जूस की दुकानों पर भीड़ है।
नौतपा 25 मई से
भीषण गर्मी के बीच नौतपा भी 25 मई से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद 25 मई से 9 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर रहेगा। यानी 25 मई से 2 जून तक पूरे राजस्थान में नौतपा सक्रिय रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बदलाव की संभावना है। नौतपा खत्म होते ही लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मई के आखिर या जून के शुरू में प्री-मानसून की गतिविधियां एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के खत्म होते ही राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश की गवितिविधियां शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे मानसून आ जाएगा।
You may also like
जवान लड़की या बूढ़ी महिला! पहली नजर में क्या दिखा? जवाब बताएगी आप लाइफ में Practical हैं या Manipulative
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल, RR ने कहा-स्कूल में फ्लेक्स लेवल...
राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर की कार्यशैली की की तारीफ
Mission: Impossible - The Final Reckoning ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखा दबदबा