
बाड़मेर। जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-68 पर गांधव गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर और सवारियों से भरे टेंपो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जबकि उसका पिछला हिस्सा उछलकर करीब 100 फीट दूर जा गिरा।
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसा रविवार रात हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि टेंपो सांचौर से रामजी की गोल की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो में बैठे लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे, वहीं आगे की सीट पर बैठे दो लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
हादसे में घायल चार लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सांचौर अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। टेंपो में कुल छह लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान रामाराम पुत्र दानाराम निवासी पीपराली के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।
You may also like
Dewald Brevis ने रचा इतिहास, Century जड़कर तोड़ा Hashim Amla का महारिकॉर्ड; ये कारनामा करने वाले बने SA के नंबर-1 बैटर
यूपी में बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बुलंदशहर में मंदिर बहा
संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की विरासत पर हक़ का 'झगड़ा'
AI की मदद से गले के कैंसर का प्रारंभिक पता लगाने की नई तकनीक
ऋतिक रोशन का कहना है कि 'वार 2' दर्शकों के लिए एक अनमोल अनुभव होगा